पौष मास || श्री धूमावती अघोर नवरात्री || २०२२

पौष मास || श्री धूमावती अघोर नवरात्री || २०२२

● पौष मास नवरात्री ( २०२२) ●
◆ श्री शाकंभरी नवरात्री और श्री धूमावती नवरात्री ◆
|| ? श्री धूमावती नवरात्री ? ||


नमस्ते मित्रों ,
श्रीविद्या पीठम में आप सभी का स्वागत हैं ।
Article publish by Blog : https://srividyapitham.com

पौष महीना शुरू हो चुका हैं । महीना शुरू होते ही पहली नवरात्री आती हैं , श्री शाकंभरी नवरात्री ।
दक्षिण भारत , महाराष्ट्र में शाकंभरी देवी की नवरात्री मनाई जाती हैं ।

जैसे पौष में शाकंभरी नवरात्री आती हैं , वैसे ही वाममार्गी अथवा अघोर तंत्र में प्रमुख देवी श्रीधुमावती हैं , उनकी नवरात्री भी इसी में मनाई जाती हैं ।

धूमावती नवरात्री के बाद ही बाकी की अघोर महाविद्याओं की नवरात्री मनाई जाती हैं । क्योंकि सब अघोर तंत्र की मूल धूमावती देवी हैं । जैसे श्रीविद्या में राजमातंगी नवरात्री आती हैं , वाराही नवरात्री , छिन्नमस्ता नवरात्री आती हैं ।

पौष महीने में ही यह नवरात्री क्यों आती हैं ?

पौ यानी बारिश समझ सकते हैं । बारिश पूरी खत्म होने के बाद आने वाला महीना । बारिश में कितने लोगों के जीवन में उथल पुथल होती हैं वो तो आप जानते हैं । अगर बाढ़ आ गई तो बाढ़ के साथ खेती , पेड़ पौधे , घर , जानवर और साथ में आने वाली बीमारी सबकुछ आता हैं ।
अगर बारिश सही हुई तो बहुत चीजे सही हो जाती हैं । फसल अच्छी मिलती हैं । साल भर पानी की कमी नहीं होती ।
शाकंभरी नवरात्री और धूमावती नवरात्री इस तरह पेरेलल चलती हैं ।

पौष में से पौ का तत्व आपने समझ ष का तत्व गुप्त हैं ।

यह एक अनोखा संगम हैं और यह जानकारी कही पर भी उपलब्ध नहीं हैं ।
श्रीविद्या पीठम द्वारा हम भी पहली बार प्रयास कर रहे हैं।

पौष नवरात्री १० से १७ जनवरी , २०२२ तक रहेंगी ।
श्री धूमावती नवरात्री की हर एक दिन की देवियों के बारे में जानेंगे ।
|| ? श्री धूमावती नवरात्री ? ||

१) १० जनवरी = तारा देवी
२) ११ जनवरी = छिन्नमस्ता देवी
३) १२ जनवरी = भुपेश्वरी देवी
४) १३ जनवरी = षोडशी देवी
५) १४ जनवरी = कामकांती देवी
६) १५ जनवरी = शुकटांभरी देवी
७) १६ जनवरी = रात्रकमलंब भैरवी देवी
८) १७ जनवरी = कालकश्कम् भैरवी देवी

इन आठ देवियों का पूजन धूमावती नवरात्री में होता हैं । यह आठों देवियाँ धूमावती की अंग शक्तियाँ हैं ।
इन सभी देवियों के बारे में हम थोड़ी जानकारी जानेंगे ।
यह सभी नाम आपके लिए नए हैं , श्रीविद्या पीठम द्वारा यह गुप्त ज्ञान आपके सामने रख रहे हैं ।

( श्रीविद्या पीठम द्वारा जो भी सही दिशा से साधना करने के इच्छुक हैं , वह नीचे दिए लिंक पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । )

Course Link :

https://srividyapitham.com/sampurnasiddhakunjika/
https://srividyapitham.com/kriya-yog-meditation-course/

SriVidya Pitham
Contact : 09860395985 Whatsapp
Blog : https://srividyapitham.com
Email ID : sripitham@gmail.com

Share

Written by:

213 Posts

View All Posts
Follow Me :

One thought on “पौष मास || श्री धूमावती अघोर नवरात्री || २०२२

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
× How can I help you?