श्री मनसा नागेश्वरी साधना
ॐ
नमस्ते मित्रों ,
श्रीविद्या पीठम द्वारा श्री मनसा नागमाता देवी की साधना प्रस्तुत कर रहे हैं ।
जीवन में एक नागशक्ति की साधना करना बहुत बड़ी उपलब्धि होती हैं । सर्प पूजन अधिकतर दक्षिण भारत में अधिक होता हैं । उत्तर भारत में मनसा देवी मंदिर बहुत हैं और काफी लोगों की कुलदेवी भी हैं । परंतु एक नागदेवी पूजन का महत्व क्या हैं ? सर्प पूजन कैसे होता हैं ? उसकी जरूरत क्यों हैं ? इसके बारे में अज्ञानता बहुत हैं । क्योंकि , सर्पशक्ति का मनुष्य जीवन में महत्व लोगों को पता नहीं । लोग श्रीमनसा देवी को बाकी देवियों की तरह ही देखते हैं ।
यही दृष्टिकोण बदलना जरूरी हैं ।
Importance & Benifits _
१. सर्प पूजन से सालों से जमा हुआ पितृदोष कम होता हैं ।
पीढ़ीगत पितृदोष का परिणाम नए पीढ़ी की मानसिक – शारीरिक – बौद्धिक – भौतिक विकास पर होता हैं । यह दोष आजकल किसी तीर्थ क्षेत्र जाकर पिंडदान करके भी नहीं निकलते ।
२. देवी के मस्तक पर नागमणी हैं और उन्होंने हाथ में एक इच्छाधारी सर्प पकड़ा हैं । अत: यह कोई भी ईच्छा पूर्ण होने के संकेत अथवा किसी भी विशेष ईच्छा की पूर्ति में आने वाली समस्या की समाधान दर्शाता हैं ।
३. सर्पशक्ति भूमि के अंदर की ताक़द दर्शाती हैं । सर्पशक्ति भूमि में गड़े खजाने अथवा गुप्त धन का प्रतीक भी हैं । अत: यह अटका हुआ धन अथवा अटके हुए कोई विशेष कार्य को आगे बढ़ाती हैं ।
४. संतान प्राप्ति , संतान दोष अथवा संतान की कुंडली में कोई भी विशेष दोष हो ; जिनके द्वारा संतान के जीवन में आगे जाकर काफी गंभीर दुःख -पीड़ा का सामना करना पड़ सकता हैं , संतान के लिए शिक्षा मार्ग – नौकरी – विवाह समस्या ई. के लिए उत्तम साधना हैं ।
५. मानसा देवी के हाथ में सफेद और लाल रंग के कमल हैं । यह दोनों अमृत और विष के कारक हैं । वह दोनों देने की क्षमता रखती हैं । शरीर में फैला हुआ विष रूपी दोष निकालने की क्षमता दर्शाती हैं । यह कमल सर्पलक्ष्मी भी हैं ।
६. मानसा देवी के पैर के पास सफेद हंस और नाग भी हैं । शुद्धता , मोक्ष , तीव्र आध्यात्मिक ज्ञान , बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं । हंस और नाग , दोनों एक दूसरे के विरुद्ध तत्व इस देवी के वाहन स्वरूप में विद्यमान हैं ।
७. मानसा देवी के बालों में ८ साप हैं । यह ८ नाग जाती , ८ प्रकार के विष और ८ प्रकार के विषरूपी जहर का प्रतीक हैं , जो दोष निकालने में सक्षम हैं ।
अत: मानसा देवी की साधना मनुष्य जीवन में बहुत उपयोगी हैं । जीवन में सर्पशक्ति का आशीर्वाद होना बहुत जरूरी हैं ।
विधी की जानकारी _
इस साधना में हमने श्री मानसा देवी का तर्पण और अभिषेक विधी सिखाया हुआ हैं । आप इसे नित्य कुछ महीनों तक रखिए । साथ में पुस्तक दी जाएंगी ।
साधना की अधिक जानकारी हेतु हमे संपर्क कर सकते हैं ।
पुस्तिका _
१. तर्पण विधि _
२. अभिषेक विधी _
Coming Soon …