षोडशी अंतर्गत महाबैंदव चक्र – २

षोडशी अंतर्गत महाबैंदव चक्र – २

श्रीविद्या ~ श्रीयंत्र … प्राथमिक ज्ञान ~ भाग १३

नमस्ते मित्रों , श्रीविद्या पीठम में स्वागत हैं ।

This Article Publish by SriVidya Pitham . 

✡️ महाबैंदव चक्र – कल्पित षोडश आवरण Explanation ✡️

श्रीविद्या क्रमदीक्षा पद्धति में पिछले लेख तक , आपने नवावर्ण अर्थात श्रीयंत्र के ९ आवरणों का क्रम तथा प्राथमिक जानकारी प्राप्त की । श्रीविद्या साधनाक्रम में पंचदशी दीक्षा अनुसार नवावर्ण पूजन संपन्न होता हैं । नवावर्ण अर्थात नवयोनियों का पूजन । नवयोनी अर्थात श्रीयंत्र ।

श्रीविद्या साधना में पंचदशी दीक्षा के आगे षोडशी दीक्षा होती हैं ।

षोडशी दीक्षा की पद्धति , श्रीयंत्र पूजन क्रम आदि पंचदशी दीक्षा से अलग हैं । 

पंचदशी पद्धति में श्रीयंत्र की ९ आवरणों का पूजन होता हैं । तथा , षोडशी दीक्षा पद्धति में श्रीयंत्र के ( ९ आवरण + वृत्त चक्र + बिंदु के अंदर सूक्ष्म ६ आवरण = एकुन १६ आवरण ) का पूजन होता हैं । इसलिए उसे षोडशी पूजा कहते हैं । यह अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी हैं । यह गुप्त रहस्य सिर्फ श्रीविद्या पीठ में उपलब्ध हैं । 

षोडशी दीक्षा में श्रीयंत्र के महाबैंदव चक्र को ” परब्रम्हात्मक चक्र ” कहा जाता हैं । महाबैंदव चक्र – महाबिंदु हैं । इनमें कल्पित आवरण हैं । कुछ जानकारी हमने पिछले लेख में दी हैं । इस लेख में हम महाबिंदू के अंदर कल्पित आवरण होते हैं और उस आवरण में कौनसी शक्तियां पूजी जाती हैं , उस विषय पर जानकारी दी हैं ।

 🍁 श्रीयंत्र के महाबिंदु में कल्पित षट्कोण ✡️ होता हैं । इस षट्कोण रूपी आवरण में अलग अलग शक्तियां पूजी जाती हैं । जिसमें , 

 १. दश आम्नाय विद्याएं शक्ति देवियां 

 २. चार समया देवियां तथा उनकी चरणपादुका

 ३. सात शांभव शक्ति देवता 

 ४. डाकिनी से याकिनी तक सात चक्र योगिनियां

 ५. पांच पंचिका शक्ति देवियां ( हर पञ्चिका में ५-५ देवियां होती हैं । ) 

( श्रीविद्या पीठ में अत्यंत महत्वपूर्ण गुह्य ज्ञान की जानकारी दी जाती हैं । )


✡️

श्रीयंत्र के बिंदु अंतर्गत महाबिंदु में कल्पित षट्कोण की आकृति देखिए । 

 


✡️

कल्पित षट्कोण में दश आम्नाय विद्या शक्ति देवियों का पूजन होता हैं । 


✡️

कल्पित षटकोन में आगे चार समय देविया और उनकी चार चरण पादुकाओं का पूजन होता हैं । 

 


✡️

षोडशी विद्या में कल्पित षटकोन में सात शाम्भव देवताओं का पूजन होता हैं । 

 


✡️

षोडशी विद्या में कल्पित षटकोन में सात चक्र योगिनियों का पूजन होता हैं । 


✡️

षोडशी विद्या में कल्पित षटकोन में ५ पंच पञ्चिका देवियों का पूजन होता हैं । हर पञ्चिका देवी के नीचे ५-५ देवियां आती हैं । 

१. लक्ष्म्यम्बिका पञ्चिका २. कोशाम्बिका पञ्चिका ३. कल्पलताम्बिका पञ्चिका ४. कामदुघाम्बिका पञ्चिका ५. रत्नाम्बिका पञ्चिका 


 

” ShriVidya Pitham imparts esoteric knowledge of the highest order to its seekers. The wisdom available at Srividya Peeth is exclusive and unattainable elsewhere. You can enroll in courses with us to delve deeper into the mystical teachings of SriVidya Sadhana. Numerous seekers have already benefited from the knowledge they’ve received from us . ”

 

Advance SriVidya Essential Course

Sri Vidya Essentials

KaliKul SriVidya Essentials

SriVidya Pitham _9860395985

 

Share

Written by:

213 Posts

View All Posts
Follow Me :
error: Content is protected !!
× How can I help you?