? योनिमुद्रा ?
This is so important and loving Mudra of SriLalitha Tripursundari , SriVidya Secret Cult
श्रीविद्या में श्रीललिता की सबसे प्रिय मुद्रा हैं योनि मुद्रा , जिसे सर्व योनि मुद्रा तक कहते हैं ।
इस मुद्रा को देखेगे तो तीन शिवलिंग बनते हैं । तीनो शिवलिंग तीन शक्तियों से समन्वित हैं । पहला वामा देवी से युक्त हैं , यह मूलाधार चक्र पर आता हैं , दूसरा ज्येष्ठा देवी से युक्त है जो अनाहत चक्र पर आता हैं और तीसरा शिवलिंग आज्ञा चक्र पर रौद्री देवी से युक्त हैं ।
अगर आपने सही क्रम के अनुसार श्रीविद्यादीक्षा ग्रहण की है तो गुरु ये सभी ज्ञान आपको देते हैं ।
योनिमुद्रा का आकार ही त्रिकोण स्वरूप हैं ।
योनिमुद्रा द्वारा श्रीविद्या के गुप्त तँत्र में कुछ दिव्य रसों से श्रीयंत्र पर अभिषेक किए जाते हैं , वो सबसे अद्भुत साधना हैं ।
SriVidya Pitham ?
Contact : 09860395985
Blog : https://srividyapitham.com
Email ID : sripitham@gmail.com