ll दुर्गा सप्तशती साधना ll
( दुर्गा सप्तशती के तेरा अध्यायों में वर्णित देवी के संपूर्ण परिवार सहित तर्पन तथा अभिषेक विधी )
नमस्ते ,
श्रीविद्या पीठम में स्वागत हैं ।
दुर्गा सप्तशती संपूर्ण साधना कोर्स आपके सामने रख रहे हैं ।
यह भारतवर्ष की पुरातन उपलब्धि हैं , जिसे अभीतक लोगो के सामने नहीं रखा गया हैं ।
दुर्गा सप्तशती के पाठ बहुत लोग करते हैं । परंतु उस पाठ में दुर्गा के अनेको समूह देवियों के साथ एक शक्ति बनती हैं ।
तेरह अध्यायों में दुर्गा देवी ने बहुत सारे असुरों का विनाश किया हैं , इसमें अनेक देवी देवताओं ने देवी का साथ दिया ।
दुर्गा सप्तशती की अलग से साधना पुरातन तंत्र शास्त्रों में दि गई हैं । इसमें महिषासुर मर्दिनी दुर्गा शक्ति की स्थापना बताई हैं । वह खुद एक यंत्र हैं ।
हमने वही साधना आम लोग कर सके और इतने सालों से बहुत भक्तगण दुर्गा सप्तशती के पाठ करते आए हैं । वो सब एक पूर्ण साधना सिख सके , दुर्गा सप्तशती की मूल ऊर्जा को ओर गहराई से महसूस कर सके । तथा इस अनदेखी प्राचीन साधनों को लोगो के सामने रखने हेतु यह साधना खुली की गई हैं । बहुत लोग नवार्ण मंत्र का जाप करते हैं , यह साधना उस तत्व की शक्ति को बढ़ाएंगी ।
दुर्गा सप्तशती साधना में हमनें एक पूर्ण पुस्तक दि हैं । इसमें दुर्गा सप्तशती का पूर्ण तर्पन विधी और अभिषेक विधी दिया हैं । साथ में इस कोर्स के अंदर विडीयो रेकॉर्डिंग लिंक भी दिए जाएंगे । जिसे देखकर आप अपने आप विधी सिख पाएंगे ।
यह साधना दुर्गा सप्तशती का तांत्रिक स्वरूप हैं । क्योंकि खुद दुर्गा सप्तशती ही तांत्रिक सप्तशती हैं । दुर्गा सप्तशती के पाठ के उपरांत दुर्गा के शक्तियों को स्थापित करना जरुरी हैं । तभी जाकर वह ऊर्जा खड़ी हो सकेंगी ।
इस साधना से सभी प्रकार के संकल्पों की पूर्ती , कुलदेवी के आशीर्वाद , शारीरिक ऊर्जा को बढाने हेतु , आत्मविश्वास जागरण ई ऐसे अनेको विषयो के लिए महत्वपूर्ण हैं ।
हर व्यक्ति को दुर्गा सप्तशती की यह मूल साधना करनी जरूरी हैं । इस साधना बिना सप्तशती का कार्य पूर्ण नहीं होता ।
१) दुर्गा सप्तशती तर्पण विधी
२) दुर्गा सप्तशती अभिषेक विधी
With Book Publish
(साधना के पूर्ण विधान से अनुग्रहीत पुस्तिका भी प्रकाशित करके,आपके साधना के लिए दे रहे हैं।)
Students enrolled in this course will receive:
- Access to Online platform compatible with your laptop, mobile and tablet.
- 3 Recorded Video Sadhna Pujan organised in Hindi.
- Guided script to practice sadhna.
- Email support to answer any questions you have.
Energy Exchange Rs 5001 / $125
For Google Pay Say ” Durga Saptashati Sadhna ” From your Google Pay/Tez – +91 98603 95985
For Google pay please send your name and email address by whats app to +91 9860395985 or by email to Sripitham@gmail.com.
We will provide you access to the course within 24 hrs. For payment through Paypal you will receive instant access.
by Bank Transfer :
Nivrutti Anil Ubale.
Induslnd Bank ,
AC No. 153131445151
IFSC Code : INDB0001365
City : Kankavli
For any questions about the course please contact us by email or whatsapp as above.