श्रीरक्तगणपति साधना

श्री रक्तगणपति साधना

नमस्ते मित्रों ,
श्रीविद्या पीठम द्वारा सनातन तंत्र शास्त्र में जैसे श्रीविद्या दीक्षा होती हैं । वैसे ही कालिकुल श्रीविद्या पद्धती होती हैं ।

श्रीविद्या पद्धती में श्रीकुल श्रीविद्या और कालिकुल श्रीविद्या ऐसे दो भाग हैं ।
कालिकुल श्रीविद्या विषय पर काफी कम ज्ञान लोगों को पता हैं । हमने उसपर संशोधन करके आवश्यकता अनुसार साधना को लेकर लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं ।

कालिकुल श्रीविद्या पद्धती में ,
प्रथम रक्तगणेश , द्वितीय भूतबाला देवी और तृतीय महाकाली साधना ऐसी क्रम दीक्षा हैं ।
श्रीकुल श्रीविद्या में महागणपति और बाला त्रिपुरसुंदरी होती हैं ।

बहुत अधिक मेहनत के उपरांत हमने आपके सामने श्रीरक्तगणपति साधना रख रहे हैं ।

श्रीमहाकाली कालेश्वर शिव के प्रथम पुत्र रक्तगणेश हैं , द्वितीय पुत्र दातांश हैं और तीसरी कन्या भूतबाला देवी हैं ।
कालिकुल में रक्तगणेश रक्त के ऊपर कार्य करते हैं , दातांश हड्डियों के ऊपर कार्य करते हैं और भूतबाला देवी स्मशान तत्वों पर राज्य करती हैं ।
श्रीकुल श्रीविद्या अगर सफेद ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करती हैं तो कालिकुल श्रीविद्या काले जगत का प्रतिनिधित्व करती हैं । श्रीबगलामुखी देवी को जो जुड़वा पुत्री हुई थी , वही श्रीललिता और श्रीमहाकाली हैं । दोनों एक दूसरे को संतुलित करते हैं ।

Benefits :

श्रीरक्तगणपति साधना व्यक्ति के रक्त में कार्य करती हैं । रक्त ऐसा द्रव्य हैं जो आपके शरीर में रहकर आपके कई पुश्तों का प्रतिनिधित्व करता हैं । इतने सारे पीढ़ियों के दोष भी वो आगे बढ़ता हैं । हम अलग अलग बीमारी , वैचारिक दोष , शारीरिक दोष , कामकाज में उतार चढ़ाव जैसी स्तिथी ई. सभी पूर्वजों की मिली देन ही हैं , जो रक्त के द्वारा काम करती हैं । यही पुराने से पुराने दोष को दूर करने के लिए यह साधना सहायता करती हैं । कुलदोष , पुरानी बीमारी , बार बार फेक्चर होना , पुरानी और बड़ी से बड़ी काली जादू की बंदिश , पितरों को बांधकर रखा हैं , आपके बच्चों में कोई बुरा गुण आया हो , प्राणी पक्षी दोष तथा अनुवांशिक पीड़ा को हटाने के लिए यह काफी प्रभावी साधना हैं ।

Book :

अनुक्रमणिका : 1. Introduction Lecture
2. रक्तगणेश तर्पन विधी
3. रक्तगणेश अभिषेक विधी

( All Rituals with recording videos and with book . )

दक्षिणा : ₹ : 5001/- & 121$ ( Out of India )
( Google Pay and Phone pey )

Bank Details :

Nivrurtti Anil Ubale 
Bank Acc No: 377402010902717 
Ifsc Code : UBIN0537748
Union bank of India

Inquiry about this Sadhna :
SriVidya Pitham
Contact : 09860395985 Whatsapp
Blog : https://srividyapitham.com
Email ID : sripitham@gmail.com

Share
error: Content is protected !!
× How can I help you?