श्रीचौसठ महायोगिनी साधना
ॐ
श्रीविद्या पीठम में आप सभी साधको का स्वागत हैं ।
श्री 64 महायोगिनी साधना को पूर्ण विधीयुक्त और पूर्ण एक ग्रंथ को आपके सामने रखते हुए आनंद हो रहा हैं । श्रीविद्या पीठम द्वारा यह साधना प्रकाशित की जा रही हैं ।
यह साधना पूर्ण विधीयुक्त और पौराणिक तांत्रिक परंपरा द्वारा सिखाई गई हैं ।
श्री 64 महायोगिनी देवियों का संपूर्ण तर्पन विधी , अभिषेक विधी , यंत्र पूजन विधी , मुद्राएं , कालचक्र महामंडल पूजन आदि सिखाया गया हैं ।
यह महाविद्या ओर अन्य कही भी सिखाई नहीं जाती ।
इस साधना में हमने श्री 64 महायोगिनी देवियों के २१ पीठ शक्ति , आर्य गुरूमंडल सहित सात प्रकार के स्मशान , सोलह महाकला , छह भैरव शक्तियों का पूजन सिखाया हैं ।
सर्वप्रथम हम इस साधना की उपयोगिता देखते हैं ।
१) श्री 64 महायोगिनी शक्तियाँ साधक को किसी भी विषय में मार्गदर्शन करने में सक्षम हैं । अत्यंत पेचीदे और कठिन विषय पर यह मार्गदर्शन कर सकते हैं ।
२) अगर कोई साधक इसे लंबे समय तक करता हैं । तो योगिनियाँ उस साधक के अत्यंत पुराने पुर्वजों के दोष निकालने में मदत करती हैं । कुल को बड़े से बड़ा लगा हुआ श्राप भी निकल सकता हैं ।
३) तीव्र काले जादू , टोना टोटका इसे दूर करने का उपाय बताते हैं ।
४) साधक की कोई शक्ति अथवा कुलदेवी अगर बंदिश में हैं , तो वो भी कैसे छुड़वाकर लानी हैं , तथा साधक का कोई भी तत्व पर कोई बंदिश लगी हुई हैं । इस पर यह योगिनी शक्तियाँ मदत करती हैं ।
५) लगातर लंबे समय तक साधना करने से दृष्टी सुधर जाती हैं और सूक्ष्म विषय समझना शुरू हो सकता हैं ।
६) श्री 64 महायोगिनी देवियों का एक सर्प होता हैं , जिसका नाम श्री पांशायन सर्प हैं । योग्य साधना के बल द्वारा यह सर्पशक्ति आपके अनुवांशिक पीड़ा दूर कर सकते हैं ।
७) Clearing all Wastages
८) काफी लोगो के शरीर में अन्य जगहों से नकारात्मक शक्ति बस जाती हैं । बहुत सारे आश्रम , संस्थाओं में अलग अलग साधना के लिए घूमने के कारण वह की नकारात्मक ऊर्जा शरीर में बस जाती हैं । उसे निकालने में मदत करती हैं ।
९) Self Reality , Mental Relaxation and Spiritual Awareness .
श्री 64 महायोगिनी क्या हैं ?
श्री 64 महायोगिनी साधना यह श्रीविद्या के समकक्ष साधना हैं । श्रीदत्तात्रेय और उनकी पत्नी श्रीअनघालक्ष्मी इनोने अपने शक्तियों को 64 ऊर्जाओं में विभाजित किया , वही 64 महायोगिनी हो गई ।
हर व्यक्ति अपने जीवन में जो उतार चढ़ाव से जाता हैं । वह 64 प्रकार के टर्न्स होते हैं । हर टर्न में व्यक्ति मानसिक , वैचारिक रूप से बदलता हैं । इसी विषयों पर श्री 64 महायोगिनी शक्तियाँ कमांड करती हैं । आपके जीवन में जब ऐसे मोड़ आते हैं , तब अगर यह योगिनियाँ मदत करती हैं ।
श्रीविद्या साधना में श्रीललिता त्रिपुरसुंदरी की शक्तियाँ हमेशा व्यक्ति को मदत के लिए सक्षम नहीं रह सकती हैं । क्योंकि उनका काम देव लोक में अधिक रहता हैं । श्री 64 महायोगिनी शक्तियों की कोई साधना करता हैं , तो उसे वह हमेशा जरूरत के समय पर यह मदत करती हैं ।
- श्री 64 महायोगिनी Introduction Lecture ( 1 Hour )
- श्री 64 महायोगिनी तर्पन विधी ( ओषधियुक्त )
- श्री 64 महायोगिनी अभिषेक पूजन ( सात्विक तंत्र विधी )
- श्री 64 महायोगिन यंत्र पूजन ( श्रीदत्तात्रेय जी के तीन पुत्रों का पूजन )
- उपाय और हवन मार्गदर्शन
- श्री 64 महायोगिनी कालचक्र मंडलपूजा
( साधना पूर्ण होने के बाद साधना का उद्यापन और पुस्तक को पानी समर्पित करना जरूरी हैं । )
Sri 64 MahaYogini Book :
Energy Exchange Fees : 5001 / 151$
( The Sadhak who wishThe sadhak from *foreign* ( out of India ) who wish to register for this sadhana the *Dakshina* is 151$ Compulsory . )
For Google Pay Say ” श्री 64 महायोगिनी साधना ” From your Google Pay – +91 98603 95985
For Google pay please send your name and email address by whatsapp to +919860395985 or by email to Sripitham@gmail.com. We will provide you access to the course within 24 hrs. For payment through Paypal you will receive instant access.
By Bank Transfer:
Nivrutti Anil Ubale.
Induslnd Bank ,
AC No. 153131445151
IFSC Code : INDB0001365
City : Kankavli
For any questions about the course please contact us by email or whatsapp as above.