श्री चौसठ महायोगिनी साधना

श्रीचौसठ महायोगिनी साधना

श्रीविद्या पीठम में आप सभी साधको का स्वागत हैं ।
श्री 64 महायोगिनी साधना को पूर्ण विधीयुक्त और पूर्ण एक ग्रंथ को आपके सामने रखते हुए आनंद हो रहा हैं । श्रीविद्या पीठम द्वारा यह साधना प्रकाशित की जा रही हैं ।
यह साधना पूर्ण विधीयुक्त और पौराणिक तांत्रिक परंपरा द्वारा सिखाई गई हैं ।
श्री 64 महायोगिनी देवियों का संपूर्ण तर्पन विधी , अभिषेक विधी , यंत्र पूजन विधी , मुद्राएं , कालचक्र महामंडल पूजन आदि सिखाया गया हैं ।
यह महाविद्या ओर अन्य कही भी सिखाई नहीं जाती ।
इस साधना में हमने श्री 64 महायोगिनी देवियों के २१ पीठ शक्ति , आर्य गुरूमंडल सहित सात प्रकार के स्मशान , सोलह महाकला , छह भैरव शक्तियों का पूजन सिखाया हैं ।
सर्वप्रथम हम इस साधना की उपयोगिता देखते हैं ।

१) श्री 64 महायोगिनी शक्तियाँ साधक को किसी भी विषय में मार्गदर्शन करने में सक्षम हैं । अत्यंत पेचीदे और कठिन विषय पर यह मार्गदर्शन कर सकते हैं ।

२) अगर कोई साधक इसे लंबे समय तक करता हैं । तो योगिनियाँ उस साधक के अत्यंत पुराने पुर्वजों के दोष निकालने में मदत करती हैं । कुल को बड़े से बड़ा लगा हुआ श्राप भी निकल सकता हैं ।

३) तीव्र काले जादू , टोना टोटका इसे दूर करने का उपाय बताते हैं ।

४) साधक की कोई शक्ति अथवा कुलदेवी अगर बंदिश में हैं , तो वो भी कैसे छुड़वाकर लानी हैं , तथा साधक का कोई भी तत्व पर कोई बंदिश लगी हुई हैं । इस पर यह योगिनी शक्तियाँ मदत करती हैं ।

५) लगातर लंबे समय तक साधना करने से दृष्टी सुधर जाती हैं और सूक्ष्म विषय समझना शुरू हो सकता हैं ।

६) श्री 64 महायोगिनी देवियों का एक सर्प होता हैं , जिसका नाम श्री पांशायन सर्प हैं । योग्य साधना के बल द्वारा यह सर्पशक्ति आपके अनुवांशिक पीड़ा दूर कर सकते हैं ।

७) Clearing all Wastages

८) काफी लोगो के शरीर में अन्य जगहों से नकारात्मक शक्ति बस जाती हैं । बहुत सारे आश्रम , संस्थाओं में अलग अलग साधना के लिए घूमने के कारण वह की नकारात्मक ऊर्जा शरीर में बस जाती हैं । उसे निकालने में मदत करती हैं ।

९) Self Reality , Mental Relaxation and Spiritual Awareness .

श्री 64 महायोगिनी क्या हैं ?
श्री 64 महायोगिनी साधना यह श्रीविद्या के समकक्ष साधना हैं । श्रीदत्तात्रेय और उनकी पत्नी श्रीअनघालक्ष्मी इनोने अपने शक्तियों को 64 ऊर्जाओं में विभाजित किया , वही 64 महायोगिनी हो गई ।
हर व्यक्ति अपने जीवन में जो उतार चढ़ाव से जाता हैं । वह 64 प्रकार के टर्न्स होते हैं । हर टर्न में व्यक्ति मानसिक , वैचारिक रूप से बदलता हैं । इसी विषयों पर श्री 64 महायोगिनी शक्तियाँ कमांड करती हैं । आपके जीवन में जब ऐसे मोड़ आते हैं , तब अगर यह योगिनियाँ मदत करती हैं ।
श्रीविद्या साधना में श्रीललिता त्रिपुरसुंदरी की शक्तियाँ हमेशा व्यक्ति को मदत के लिए सक्षम नहीं रह सकती हैं । क्योंकि उनका काम देव लोक में अधिक रहता हैं । श्री 64 महायोगिनी शक्तियों की कोई साधना करता हैं , तो उसे वह हमेशा जरूरत के समय पर यह मदत करती हैं ।
  • श्री 64 महायोगिनी Introduction Lecture ( 1 Hour )
  • श्री 64 महायोगिनी तर्पन विधी ( ओषधियुक्त )
  • श्री 64 महायोगिनी अभिषेक पूजन ( सात्विक तंत्र विधी )
  • श्री 64 महायोगिन यंत्र पूजन ( श्रीदत्तात्रेय जी के तीन पुत्रों का पूजन )
  • उपाय और हवन मार्गदर्शन
  • श्री 64 महायोगिनी कालचक्र मंडलपूजा

( साधना पूर्ण होने के बाद साधना का उद्यापन और पुस्तक को पानी समर्पित करना जरूरी हैं । )

Sri 64 MahaYogini Book : 

 

Energy Exchange Fees : 5001 / 151$

( The Sadhak who wishThe sadhak from *foreign* ( out of India ) who wish to register for this sadhana the *Dakshina* is 151$ Compulsory . )  

For Google Pay Say ” श्री 64 महायोगिनी साधना ” From your Google Pay – +91 98603 95985

For Google pay please send your name and email address by whatsapp to +919860395985 or by email to Sripitham@gmail.com. We will provide you access to the course within 24 hrs. For payment through Paypal you will receive instant access.

By Bank Transfer:          

Nivrutti Anil Ubale.
Induslnd Bank ,
AC No. 153131445151
IFSC Code : INDB0001365
City : Kankavli

(After making Bank transfer please send your Name and Email address to sripitham@gmail.com or whatsapp to +919860395985 and we will provide you access to the course within 24 hours.)

For any questions about the course please contact us by email or whatsapp as above.

साधना की अधिक जानकारी के लिए ,
श्रीविद्या पीठम , Contact : 9860395985
Share
error: Content is protected !!
× How can I help you?