श्री मँजूश्री साधना
ॐ
नमस्ते मित्रों , श्रीविद्या पीठम में आप सभी साधकों का स्वागत हैं ।
बुद्धिस्ट तंत्र संप्रदाय में वज्रयान और महायान की शाखाएं आपने सुनी होंगी । यह बहुत तीव्र शक्तिशाली साधनाए होती हैं । इनमें अवलोकितेश्वरा , वज्रपाणि , मँजूश्री जैसे तीन बोधिसत्व गुरूमण्डल के गुरुओं के नाम भी मिलेंगे ।
हिंदू तंत्र में देवी साधनाओं में देवियों के भी अपने गुरूमण्डल होते हैं और उनका भी पूजन होता हैं । सभी महाविद्याओं का अपना अपना गुरूमण्डल होता हैं । गुरूमण्डल शक्ति को संतुलित रखना और अनेको उपशक्तियाँ जो होती हैं उन सबको बॅलन्स करने का काम करती हैं । तो , हिंदू तंत्र में महाविद्याओं के रूप में देवी का पूजन किया जाता हैं और बुद्धिस्ट तंत्र में महाविद्याओं के रूप में हर देवी के गुरूमण्डल का पूजन किया जाता हैं ।
इनमें से वज्रयान महायान शाखाओं के गुरु मंजूश्री हैं । मँजूश्री नाम के गुरु , मँजूश्री नाम की देवी को बॅलन्स करते हैं । बुद्धिस्ट तंत्र में इस देवी का नाम बहुत गुप्त रूप से हैं । उसी देवी के तंत्र साधना में से एक छोटा हिस्सा आपको हम सीखा रहे हैं । यह बहुत कड़ी , नियमबद्ध साधना हैं । मँजूश्री देवी के पास महायान तत्व पूर्ण रूप से आता हैं और वज्रयान का आधा तत्व आता हैं । पहले काफी वर्ष तक महायान का तत्व हनुमानजी संभालते थे ।
? मँजूश्री साधना के लाभ क्या हैं ? क्यों करनी चाहिए यह साधना ?
१) जैसे हर व्यक्ति के साथ उसके कुलाचार के तत्व चलते हैं , इसमें कुलदेवी कुलदेव – उनके भैरव – धनलक्ष्मी – सूक्ष्म दृष्टि के तत्व आदि होते हैं । उनके साथ पितरों में कुलपुरुष – कुलसुहागन – कुलकुमारिका – कुलनिरवंशी आदि होते हैं । यह दोनों तत्वों को मिलाकर आपके घर की पूर्वज तथा कुल बनता हैं और काफी लंबे समय तक इन सबपर ध्यान ना देने के कारण हर व्यक्ति के जीवन में इनके दोष लगते हैं । जिसके कारण भौतिक आध्यात्मिक उन्नति नहीं हो पाती । यही दोष आपके कुंडली में प्लेनेटरी सिस्टम या ग्रह दोष – महादशा अंतर्दशा दोष आदि दिखाते हैं । इन सबको बॅलन्स करने का कार्य यह साधना करती हैं ।
२) जैसे घर के कुल में ऊपरी बताए दो तत्व होते हैं , वैसा इन दोनों तत्वों को बॅलन्स करने वाला तीसरा तत्व होता हैं । इनके बिना कुलाचार पूर्ण नहीं होता । जिस जाती में आप जन्म लेते हो , उस जाती के गुरु होते हैं । वह से कुछ एनर्जी आपके कुल को मिलती हैं । जैसे जैन लोगों के गुरु होते हैं , लिंगायत जाती , ब्राम्हण जाती , मद्रासी नंबूदरी ब्राम्हण जाती के भी अपने अपने गुरु होते हैं । वैसे हर जाती के गुरु होते हैं । महाराष्ट्र कर्नाटक साउथ इंडिया आदि जगहों पर इनके मठ हैं । उनका आशीर्वाद भी कुल को लगता हैं ।
३) इन आपके जाती के गुरु तत्व का आशीर्वाद कुल का ना होने के कारण , घर में काफी परेशानी आती हैं ।
जैसे की , आपके घर में सब अच्छा चल रहा हैं । फिर भी घर के सदस्यों में वादविवाद होते हैं । इन वादविवाद के लिए किसी भी कारण की जरूरत नहीं होती । ऐसे दोष को यह साधना कम करती हैं ।
४) घर में सबकुछ अच्छा होकर भी घर के सदस्यों में मानसिक अनबन रहती हैं । कोई कारण नहीं होता , फिर भी एक दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करते हैं । यह दोष भी दूर करने का कार्य यह साधना करती हैं ।
५) मँजूश्री देवी के पास , पूरे ग्रहमंडल नक्षत्रमंडल राशीमंडल और कुंडली के तत्व आते हैं । व्यक्ति जन्मजात कुछ अच्छे बुरे कर्म लेकर आता हैं , वह कर्म जन्म लेने के बाद प्रथम माता पिता पर प्रभाव डालते हैं । इन सबको बॅलन्स करने का कार्य भी यह साधना करती हैं।
६) कभी कभी कोई व्यक्ति एक ही जॉब अथवा एक ही बिजनेस सालों तक करता हैं और कोई प्रगति दिखाई नहीं देती । प्रभाव नहीं पड़ता , मन अच्छा नहीं लगता , बहुत धीमी प्रगति होती हैं , अटकाव जैसा लगता हैं आदि विषयों से आगे बढ़ने के लिए यह साधना प्रभावी हैं । यह जिंदगी की नई शुरुआत कराती हैं ।
आप इस साधना का लाभ ले सकते हैं । इस साधना में सिर्फ तर्पणादि विषय ही सिखाया हैं । उसके साथ एक बुक और रेकॉर्डेड वीडयो द्वारा सभी साधना सिखाई गई हैं ।
Book Cover Page :
Energy Exchange : Rs. 5001/ 125$
For Google Pay Say ” श्री मँजूश्री साधना ” From your Google Pay/Tez – +91 98603 95985
For Google pay please send your name and email address by whatsapp to +919860395985 or by email to sripitham@gmail.com. We will provide you access to the course within 24 hrs. For payment through Paypal you will receive instant access by following the registration process after the payment, alternatively you can also contact us via email for access.
By Bank Transfer:
Nivrutti Anil Ubale.
Induslnd Bank ,
AC No. 153131445151
IFSC Code : INDB0001365
City : Kankavli
(After making Bank transfer please send your Name and Email address to sripitham@gmail.com or whatsapp to +919860395985 and we will provide you access to the course within 24 hours.)
For any questions about the course please contact us by email or whatsapp as above.