Sri Annapurna Devi Sadhna

◆ श्री भवानी अन्नपूर्णा देवी साधना ◆

ह्रीं
नमस्तेस्तु मित्रों ,
श्रीविद्या पीठम में आपका स्वागत हैं ।

श्रीविद्या पीठम द्वारा सिर्फ एक पूर्ण रिचुअल्स पद्धति अनुसार ही साधना सिखाए जाते हैं। इसी बीच हम श्री भवानी अन्नपूर्णाम्बा देवी की साधना विधान आपके सामने रखने जा रहे हैं।

हर घर में देवी अन्नपूर्णाम्बा की मूर्ति होती हैं और शादी के बाद लड़की को ससुराल जाते समय मैके से भी श्री अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति दी जाती हैं ।

आपके घर में अन्न धान्य तथा जल की कोई कमी न रहे । दरिद्रता न रहे । रसोई खुशहाल रहे । सिर्फ इतना ही नहीं , बल्कि घर खुशहाल रहे , बच्चों से रिश्तेदारों से और मित्रगणों से भी बहुत खुशहाल रहे , इन सबके लिए घर की अन्नपूर्णा शक्ति स्वस्थ रहना जरूरी हैं ।

जैसे घर की वास्तुशांति होती हैं , तब वास्तु देव की स्थापना की जाते हैं । वैसे ही घर की खुशहाली बरकरार रखने के लिए देवी अन्नपूर्णा के आशीर्वाद जरूरी हैं ।

हम जो भी कमाते हैं , वह सब खुश रहने के लिए और पेट पूजा के लिए ही होता हैं । अन्न ही देवता स्वरूप शक्ति हैं । अगर अन्न सही शक्ति से ऊर्जावान बनकर आपके पेट में जायेगा तभी आप खुशहाल रहेंगे ।

ज्यादातर आप देखिए कि , जिस घर में बहुत सारी पितृपिडा हैं , बहुत निगेटिविटी हैं , बाहरी पीड़ा , काला जादू तथा जमीन के दोष , खराब भूमि , पिशाच शक्ति का प्रभाव होता हैं , उस घर की रसोई पर उसका पहला असर होता हैं ।
क्योंकि , नकारात्मक ऊर्जा को आपके शरीर में प्रवेश करने के लिए अन्न ही प्रथम माध्यम हैं । तथा नकारात्मक शक्ति को बढ़ने के लिए भी , वह ऊर्जा अन्न को खराब करके बढ़ती हैं ।
इसलिए , श्री अन्नपूर्णाम्बा देवी की साधना पूजन कभी न कभी आपके घर में होना चाहिए ।

आपको जिस तरह घरमें गैस की जरूरत हैं , मोबइल की जरूरत हैं , उसी तरह से आपको श्री अन्नपूर्णा देवी के शक्ति की जरूरत भी हैं ।

हर एक स्त्री को , जिनका रसोई , पदार्थ बनाने से संपर्क आता हैं , उन सबको इसका पूजन सीखना चाहिए ।

भगवान शिव जी देवी अन्नपूर्णा के पास स्वयं भिक्षा मांगने के लिए आते हैं , आप जानते ही हैं ।

संपूर्ण भारत में प्रथम बार श्रीविद्या पीठम द्वारा ही यह पूर्ण साधना आपको सिखाई जा रही हैं । इसमें हमने तर्पण , अभिषेक सिखाया हैं । जिसके द्वारा आप देवी का यथोचित पूजन कर सकते हैं ।

जिनके कुंडली में चंद्र , गुरु खराब हैं । अथवा राहु ग्रह की दशा खराब चल रही हैं । उनके लिए भी यह एक प्रभावी साधना हैं ।

आप जरूर इस साधना को कीजिए ।

Tarpana Vidhi and Abhishek

 

Book Publish …

 

Please note this course is in Hindi

Price Rs. 3100 / 100$

For Google Pay Say ” Sri Annapurna Devi Sadhna ” From your Google Pay/Tez – +91 98603 95985

For Google pay please send your name and email address by whatsapp to +919860395985 or by email to Sripitham@gmail.com. We will provide you access to the course within 24 hrs. For payment through Paypal you will receive instant access.

By Bank Transfer:

Nivrutti Anil Ubale.
Induslnd Bank ,
AC No. 153131445151
IFSC Code : INDB0001365
City : Kankavli

(After making Bank transfer please send your Name and Email address to sripitham@gmail.com or whatsapp to +919860395985 and we will provide you access to the course within 24 hours.)

For any questions about the course please contact us by email or whatsapp as above.

Share
error: Content is protected !!
× How can I help you?