

नमस्ते मित्रों , श्रीचक्र लक्ष्मी महापूजा यह भारत की अतिप्राचीन पूजन पद्धति हैं। काल के प्रवाह में वैदिक ज्ञान तथा साधनाए बहुत कुछ बह कर चला गया।
बहुत लोग सिर्फ श्रीयंत्र खरीदकर घर में रखते हैं , परन्तु उसकी पूजा विधि बिना उसका कोई लाभ नहीं ।
हम आपके सामने एक पवित्र पूजन पद्धति ला रहे हैं , जिससे आप खुद ही सीखकर अपने श्रीयंत्र का यथाविधि पूजन कर सकते हैं।
उस साधना नाम है , ” श्रीचक्र लक्ष्मी महापूजा “
श्रीचक्र लक्ष्मी पूजा , श्रीमहालक्ष्मी और श्रीत्रिपुरसुन्दरी का संयुक्त रूप हैं। श्रीयंत्र के सभी मुख्य आवरण देवताओं को लक्ष्मी के हर एक ऊर्जा से जोड़ा गया हैं , उसके कारण इस पूजन पद्धति में असीम सौभाग्य ऊर्जा का प्रभाव रहता हैं।
” श्रीयंत्र ” को लोग महालक्ष्मी का है ऐसा मानते हैं , परन्तु यह गलत विचार लोगो में बिठा दिया हैं। श्रीयंत्र श्रीललिता त्रिपुरसुंदरी का साक्षात शरीर हैं , और उनके द्वारा ऐसे कई ब्रम्हांडो की लक्ष्मिया जन्म लेती हैं।
बहुत लोगो के घर में श्रीयंत्र होता हैं। परन्तु उसकी पूजा नियमित रूप से कैसे करें, पता नहीं होती। और अगर उस श्रीयंत्र में नियमित रूप से कुछ पूजन विधान नहीं चल रहे हो , तो सिर्फ खाली धातु का बनाया एक पुर्जा मात्र ही रहता हैं।
अगर सही स्वरूप से श्रीयंत्र पर अर्चन , अभिषेक विधि करना नहीं आया तो ऐसे श्रीयंत्र का प्रभाव भी कम होने लगता हैं।
बहुत से लोग श्रीसुक्त पाठ , देवी खड़गमाला से कुंकु चढ़ाकर श्रीयंत्र जागृत करने की कोशिश करते हैं, परंतु उससे आवश्यक उतनी ऊर्जा पवित्रता निर्माण नहीं होती ।
मनुष्य रूपी यंत्र को जैसे अन्न की आवश्यकता होती हैं , कार्य करने के लिए ; वैसे ही धातु रूप श्रीयंत्र के लिए सही पूजन विधान कि आवश्यकता होती हैं।
श्रीयंत्र के ऊपर कई सारे उपदेवी देवता हैं , उनमें प्राण शक्ति की जरूरत होती हैं।
श्रीचक्र लक्ष्मी महापूजा में हमने एक आम व्यक्ति घर में बैठकर अपने पूजाघर के श्रीयंत्र को किस प्रकार से सही पूजा विधान से चैतन्यता दे सकता है , वो सभी विधियाँ सिखाई गई हैं।
इस पूजा विधान द्वारा श्रीत्रिपुरसुंदरी और श्रीमहालक्ष्मी की ऊर्जा को संमिलित कर श्रीयंत्र पर स्थापना का विधान दिया हैं।
इस कोर्स में क्या सिखाया हैं ?
1) श्रीयंत्र पर श्रीचक्र लक्ष्मी द्वारा तर्पण विधि
( देवी की पसंद की ओषधि द्रव्य द्वारा )
2) श्रीयंत्र पर श्रीचक्र लक्ष्मी द्वारा प्रत्यक्ष पूजन
( हर एक आवरण का अलग से पूजन )
3) प्रिंटेड श्रीयंत्र पर अलग से प्रत्यक्ष पूजन
4) श्रीयंत्र पर श्रीचक्र लक्ष्मी द्वारा कुंकुमार्चन पूजन


फायदे ,
1) घर में श्रीयंत्र पर यह विधि करने से लक्ष्मी देवी का तत्व त्रिपुरसुंदरी के मूल तत्व से संयुक्त होकर दोनों का सान्निध्य मिलता हैं ।
2) घर में रोजाना आसपास के माहौल से नकारात्मक ऊर्जा आती हैं , उसपर रोक लग जाती हैं।
3) ऊंची मंजिला बिल्डिंग में पिलर्स द्वारा और दो फ्लैट में एक वॉल होने से निगेटिव ऊर्जा जल्दी खींच ली जाती हैं , जिससे की बच्चो सहित परिवार की पॉजिटिव ऊर्जा दूसरे के घर ट्रांसफर हो जाती हैं । ऐसे ऊर्जाओं पर बंधन आ जाते हैं ।
4) अष्टमी नवमी पूर्णिमा अमावस्या के दिन करने से शरीर में आई हुई नकारात्मक खत्म हो जाती हैं।
5) जॉब बिजनेस की रोज के कामों में कई लोगो से मिलने के कारण हमारी शरीर में दैवीय ऊर्जा का प्रभाव कम हो जाता हैं , इस पूजन से शरीर की दैवीय क्षमता बढ़ती हैं।
6) इस पूजन पद्धति द्वारा श्रीयंत्र में शक्ति तत्व के स्थापना के कारण घर में आवश्यक उतना प्रोटेक्शन रहता हैं । घर के आसपास की भूत प्रेत पिशाच , काला जादू , नजरदोष की ऊर्जा से रक्षा होती हैं ।
7) जिनके घर में श्रीयंत्र नहीं है , वो भी यह पूजन सिख सकते हैं , वह सभी इस कोर्स में सिखाया हैं।
इस प्रकार से फायदे हैं ।
यह पूजा आप घर में ही बैठकर ऑनलाइन रूप में सिख सकते हैं । बेसिक पद्धति से सिखाया गया हैं। आपकी Self Devlopment के लिए यह सिखायी हैं।
साधना कोर्स लेने के बाद आपको अपना Email address और आपका पूरा पता हमें भेजना हैं ।
श्रीचक्र लक्ष्मी पूजा पुस्तिका कुरियर द्वारा भेजी जाएगी।

यह सुविधा भारत और सभी अन्य देशों में उपलब्ध की जाएंगी ।
विदेश से अगर किसीको यह पूजन पद्धति सीखनी हो तो वह कोर्स की राशी Money Gram , Western Union , PayPal से भेज सकते हैं।
धन्यवाद ।
Students enrolled in this course will receive:
- Access to Online platform compatible with your laptop, mobile and tablet.
- Recorded Video Lectures and demonstrations in Hindi.
- Guided script to perform sadhna.
- Printed Booklet with Tarpan Mantras and sadhna process. (Please send your Postal Address to sripitham@gmail.com or whatsapp to +919860395985 so we can send this material to you by Courier)
- Email/whatsapp/phone support to answer any questions you have.
Please note this course is in Hindi
Price Rs 3500 / $100 (USD)
For Google Pay Say ” Sri Chakra Lakshmi Puja” From your Google Pay/Tez – +91 98603 95985
For Google pay please send your name and email address by whatsapp to +919860395985 or by email to Sripitham@gmail.com. We will provide you access to the course within 24 hrs. For payment through Paypal you will receive instant access by following the registration process after the payment, alternatively you can also contact us via email for access.
By Bank Transfer:
Nivrurtti Anil Ubale
Bank Acc No: 377402010902717
Ifsc Code : UBIN0537748
Union bank of India
Kankavali, Maharastra
(After making Bank transfer please send your Name and Email address to sripitham@gmail.com or whatsapp to +919860395985 and we will provide you access to the course within 24 hours.)
For any questions about the course please contact us by email or whatsapp as above.