श्रीविद्या ~ श्रीयंत्र … प्राथमिक ज्ञान ~ भाग ५
ॐ
नमस्ते मित्रों , श्रीविद्या पीठम में स्वागत हैं ।
This Article Publish by SriVidya Pitham .
श्रीविद्या साधनाक्रम में अंतिम स्तर पर नवावर्ण पूजन संपन्न होता हैं । नवावर्ण अर्थात नवयोनियों का पूजन । नवयोनी अर्थात श्रीयंत्र । श्रीविद्या साधना हेतु और श्रीविद्या ज्ञान हेतु हमसे संपर्क कर सकते हैं ।
🪷 अष्ट दल Explanation
श्रीविद्या पंचदशी दीक्षा पद्धति में अष्ट दल यह तृतिय आवरण हैं । ८ पंखुड़ी वाला यह आवरण हैं । यहाँ ८ अनंग देवियां विराजमान रहती हैं । उनके नाम आगे की तस्वीर में दी गई हैं । इसे ” सर्वसंक्षोभिनी चक्र ” कहते हैं । इस आवरण की चक्रेश्वरी देवी – त्रिपुर सुंदरी देवी । ” गुप्ततर योगिनी ” इस चक्र की योगिनी देवी हैं ।
श्रीविद्या पद्धति में इन हर एक देवी का गुप्त ज्ञान हैं । हर देवी के अलग अलग ग्रंथ हैं और उनकी विद्या भी हैं ।
श्रीविद्या विषयक अधिक जानकारी हेतु हमारे Online Courses Join कर सकते हैं ।
1. https://srividyapitham.com/sri-vidya-essentials/
2. https://srividyapitham.com/advance-srividya-course/
धन्यवाद ।