श्रीयंत्र अंतर्गत अष्टार चक्र Explanation

श्रीयंत्र अंतर्गत अष्टार चक्र Explanation

श्रीविद्या ~ श्रीयंत्र … प्राथमिक ज्ञान ~ भाग ९

नमस्ते मित्रों , श्रीविद्या पीठम में स्वागत हैं ।

This Article Publish by SriVidya Pitham . 

श्रीविद्या साधनाक्रम में अंतिम स्तर पर नवावर्ण पूजन संपन्न होता हैं । नवावर्ण अर्थात नवयोनियों का पूजन । नवयोनी अर्थात श्रीयंत्र । श्रीविद्या साधना हेतु और श्रीविद्या ज्ञान हेतु हमसे संपर्क कर सकते हैं ।

🪷 अष्टार आवरण Explanation ( ८ त्रिकोण ) 

श्रीविद्या पंचदशी दीक्षा पद्धति में अंतर्दशार यह सातवां आवरण हैं । ८ त्रिकोण से बना यह आवरण हैं । इसे ” सर्व रोगहर चक्र ” कहते हैं । इस आवरण की चक्रेश्वरी देवी – त्रिपुरा सिद्धा देवी । ” रहस्य योगिनी ” इस चक्र की योगिनी देवी हैं । श्रीविद्या पद्धति में इन हर एक देवी का गुप्त ज्ञान हैं । हर देवी के अलग अलग ग्रंथ हैं और उनकी विद्या भी हैं । 

 


 

 


 

 

 


 

 


 

Share

Written by:

215 Posts

View All Posts
Follow Me :
error: Content is protected !!
× How can I help you?