? आषाढ़ मास वाराही / छिन्नमस्तिका गुप्त नवरात्री २०२२ ?
? श्रीकालीकुल अंतर्गत शांकर्य मंडलपूजा ?
नमस्ते मित्रों ,
३० जून २०२२ से ०८ जुलाई , २०२२ तक , गुप्त नवरात्री शुरू हो रही हैं ।
श्रीकुल श्रीविद्या अंतर्गत हमने श्रीवाराही देवी का पहले बहुत बार साधनाक्रम लोगों के सामने रखे हैं ।
इस बार हम प्रथमतः कालीकुल श्रीविद्या अंतर्गत एक छोटासा मण्डलपुजा प्रयोग इस आषाढ़ नवरात्री में प्रस्तुत कर रहे हैं ।
☯️ शांकर्य मंडलपूजा ☯️
शांकर्य अर्थात काली का एक नाम हैं ।
१) बहुत लोगों के घर में काफी लंबे समय से पुराना काले जादू का साया अथवा परछाई रहती हैं ।
२) शरीर में बाधिक आत्मा का साया होता हैं । जिसके कारण काफी नकारात्मक विषय शरीर पर तयार होते हैं ।
३) पुराने टाईप का काला तंत्र , टोना जो काफी लंबे समय से अटका हुआ हैं और उससे कोई रास्ता निकल नहीं रहा हैं ।
४) इमर्जन्सी में व्यक्ति किसी विषय में अथवा आर्थिक स्थिति में अटका हुआ है । ऐसी स्थिती बहुत प्रकार की निगेटिविटी और घर के पितृदोष के कारन आती हैं । सिर्फ इमर्जन्सी में ही कार्य करती हैं ।
५) कभी कभी व्यक्ति को किसी ना किसी विषयों में ट्रैप हुआ ऐसा महसूस होता हैं । रास्ते दिखाई नहीं देते ।
६) बहुत लोग जीवन में आध्यात्मिक अलग अलग साधना करते हैं और कुछ न कुछ ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करते हैं । परंतु लंबे समय तक कोई भी आगे का रास्ता दिखाई नहीं देता । ऐसे समय पर यह पूजन एक मार्गदर्शक सूचक रूप में आपको मार्गदर्शन करता हैं । कभी कभी कोई व्यक्ति किसी अयोग्य गुरु के सानिध्य में अटक जाता हैं ।
७) पारिवारिक तनाव और अत्यंत इमरजेंसी पारिवारिक प्रॉब्लम , पारिवारिक जीवन में कोई भी उन्नति दिखाई नहीं देती , परिवार के अलग अलग विषयों में व्यक्ति ट्रैप जैसा महसूस करता हैं ।
ऐसे बहुत विषयों के लिए यह मण्डलपुजा उपयुक्त हैं ।
जीवन में किसी भी विषय संबधी इमरजेंसी हो , उसमें परिणामकारक यह प्रयोग हैं ।
इस आषाढ़ गुप्त नवरात्री में आप सभी इस साधना का लाभ लीजिए ।
इसमें हमने ,
१) Introduction Video with Homam Process
२) मण्डलपुजा का विधि Video
सिखाया हैं ।
Energy Exchange : 3000/- || 71$ ( Out of India )
Registration for Sadhana :
SriVidyA PiThaM || Contact : 9860395985
Nivrutti Anil Ubale.
Induslnd Bank , AC No. 153131445151
IFSC Code : INDB0001365 , City : Kankavli