श्रीउच्छिष्ट चांडालिनी साधना ( श्रीलघु राजश्यामला मातंगीश्वरी देवी )
ह्रीं ( This Course is full Ritual base course. )
नमस्तुभ्यं मित्रों , श्रीविद्या पीठम में स्वागत हैं ।
श्रीविद्या के तँत्र में श्रीललिता त्रिपुरसुंदरी की अत्यंत प्रिय देवी श्रीमातंगी हैं । श्रीमातंगी देवी जिसे राजश्यामला भी कहा जाता हैं ।
यह देवी श्रीयंत्र श्रीविद्या की प्रधानमंत्री के रूप में विराजित हैं ।
श्रीमातंगी देवी के अलग अलग रूप हैं और उनके कार्य भी अलग अलग हैं । उसी में से एक श्रीलघु मातंगी देवी का रूप हैं ।
इस रूप को श्रीउच्छिष्ट चांडालिनी नाम से जाना जाता हैं । यह एक तमस रूपी तीव्र साधना हैं और इसके खुदके कड़े नियम भी हैं ।
जिन्हें अन्य साधनाओ द्वारा कोई लाभ नहीं मिल रहा और बहुत सारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा हैं , उनके लिए ये अमृत साधना हैं ।
बाकी साधनाओ से अधिक श्रीउच्छिष्ट चांडालिनी की यह साधना बहुत जल्द अनुभव देती हैं । परंतु ध्यान रहे इस साधना के दौरान आप कोई अन्य साधना को नहीं कर सकते और घर में भी शुद्धता होनी चाहिए । मंत्रो का उच्चारण और नियमितता भी चाहिए ।
|| लाभ ||
१) यह शक्ति जिव्हा पर कार्य करती हैं । हमारे शब्दो पर प्रभाव , आकर्षण तथा हमारे बोले गए वाक्यों पर एक दैवीय शक्ति का बल देने का कार्य यह साधना करती हैं ।
२) जिन लोगो का कार्य मार्केटिंग , वकतृत्व , पॉलिटिक्स , शिक्षा क्षेत्र , ज्योतिषी , वास्तु शास्त्र , कलाकार , संगीत अथवा बड़े ऑफिसर लेवल का हो उनके लिए बहुत सुंदर प्रभावी हैं ।
३) यह साधना बहुत जल्दी शरीर पर संरक्षण कवच तयार करती हैं । जिनके आसपास नजरदोष , काले जादू की बहुत सारी समस्याएं हैं , उनके उत्तम साधना हैं ।
४) अगर कोई व्यक्ति बहुत सारी उलझनों में फसा हुआ हैं , मार्गदर्शन अथवा आगे का रास्ता दिखाई नहीं देता । तब यह साधना उपयुक्त हैं ।
५) खराब ग्रहों के दोष , शनि गुरु ग्रहों की खराबी तथा राहु केतु ग्रहों का नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव तुरंत कम कर देती हैं ।
६) सिक्स सेंस बढाने तथा सूक्ष्म जगत से जोड़ने का कार्य बहुत जल्द करती हैं ।
७) बहुत सारी तंत्र बाधा जब शरीर और घरमें होती हैं , तब यह साधना एक अमृत की तरह मदत करती हैं ।
इस साधना करने वाले साधक को बहुत सारे लाभ उसके शक्ति और साधना के अनुसार ही मिल सकते हैं । बहुत तीव्र गतिशील साधना होने के कारण , अगर कोई साधक सच्ची लगन से इसको करे तो जरूर देवी उसके रास्ते खोलेंगी ।
इस साधना के सभी विषय कोर्स में दिए हैं ।
1) Introduction Lecture श्रीलघु मातंगी देवी क्या हैं ?
( तत्व की पहचान , गुण स्वभाव , वर्णन , साहित्य , आयुर्वेदिक मार्गदर्शन , नियम और मंत्र का अर्थ )
2) SriLaghu Matangi Tarpana ( शास्त्रोक्त तर्पन विधी )
3) SriLaghu Matangi Abhishek ( अभिषेक विधी )
4) श्रीलघु श्यामला होमम मार्गदर्शन
5) श्रीउच्छिष्ट चांडालिनी दीप पूजन
The Book Publish of Sri Uchchisht Chandalini …..Provide with Course
(साधना के पूर्ण विधान से अनुग्रहीत पुस्तिका भी प्रकाशित करके,आपके साधना के लिए दे रहे हैं।)
Students enrolled in this course will receive:
- Access to Online platform compatible with your laptop, mobile and tablet.
- 3 Recorded Video Sadhna Pujan organised in Hindi.
- Guided script to practice sadhna.
- Email support to answer any questions you have.
INR 5001 // USD 100
For Google Pay Say ” Sri Matangi Sadhna ” From your Google Pay/Tez – +91 98603 95985
For Google pay please send your name and email address by whatsapp to +919860395985 or by email to Sripitham@gmail.com.
We will provide you access to the course within 24 hrs. For payment through Paypal you will receive instant access.
by Bank Transfer :
Nivrutti Anil Ubale.
Induslnd Bank ,
AC No. 153131445151
IFSC Code : INDB0001365
City : Kankavli
address to sripitham@gmail.com
For any questions about the course please contact us by email or whatsapp as above.