One Buddhist Weapon Explanation (ChipuchpaShamahu: )
ॐ नमस्ते मित्रों , श्रीविद्या पीठम में स्वागत हैं ।
आज हम एक अलग ज्ञान आपके सामने रख रहे हैं । यह लेख एक बुद्धिस्ट लामा तंत्र में जो अस्त्र शस्त्र होते हैं , उसके विषय पर हैं ।
एक शस्त्र का explanation और उसका कार्य कैसा होता हैं , उसकी जानकारी आकृति सहित हम देखेंगे ।
इस शस्त्र का नाम ChipuchpaShamahu: हैं । यह एक बुद्धिस्ट भाषा का नाम हिंदी में कन्वर्ट करके लिया हैं ।
इस आकृति को ध्यान स्व देखने पर आपको पाँच चॉपर दिखाई देंगे । जैसे हिंदू देवी देवताओं में तलवार का महत्व है , वैसे ही बुद्धिस्ट लामा तंत्र में चॉपर का महत्व होता हैं ।
यहाँ आपको जो पाँच चॉपर दिखाई देंगे और पाँचो चॉपर एक बड़ी लकड़ी के डंडी के बीच में जोड़े हुए दिखेंगे । आकृति में आपको यह अस्त्र कैसे हो सकता हैं इसका अंदाजा आ जाएगा ।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखे तो , वह पाँच चॉपर पंचमहाभूतों के प्रतीक के रूप में हैं । वह पाँच दिशाएँ भी दर्शाती हैं ।
इसका जो लकड़ी का हैंडल हैं , वह एक ऑर्बिटरी सिस्टम दर्शाती हैं । आकृति में देखिए , कैसे ग्रहों का एक पैनल बना हुआ हैं ।
तथा जहाँ पर पाँचो चॉपर एक जॉइंट बन जाते हैं , उस जगह पर बीच में पृथ्वी होती हैं ।
यहाँ पर चॉपर पंचमहाभूत बनकर पृथ्वी का संरक्षण कर रहे हैं । यह तत्व पृथ्वी के ऑरा में रहकर , अगर पृथ्वी पर कोई बहार से नकारात्मक ऊर्जा आई अथवा कोई चीज टकराने वाली हो तो इन चॉपर की एनर्जी से वो चीज चूर चूर हो जाती हैं ।
इस तरह से हमारे प्लेनेटरी सिस्टम में काफी कुछ चीजें सूक्ष्म रूप से होती हैं ।